WPL Auction 2023: कई विदेशी, भारतीय खिलाड़ी को अंतिम चरण में मिला अनुबंध
डब्ल्यूपीएल नीलामी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 13 फरवरी : पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी सोमवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई. इसके एक्सलरेट राउंड के अंतिम चरण में, विदेशी के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों को टीमें मिलीं. वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज को मुंबई इंडियंस ने 40 लाख रुपये में खरीदा, जबकि टीम ने दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन से 30 लाख रुपये में सौदा किया. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट को आरसीबी ने 40 लाख रुपये में अनुबंधित किया, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला डेन वैन नीकेर्क को 30 लाख रुपये में और स्पिनर प्रीति बोस को भी इतनी ही राशि में खरीदा है.

भारत की विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा, जबकि उनकी साथी कीपर और सुषमा वर्मा को गुजरात जाइंट्स ने 60 लाख रुपये में अपने नाम किया. दिल्ली को भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव को 30 लाख रुपये, बल्लेबाज स्नेहा दीप्ति और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी को इतने ही रुपये में लेने में सफलता मिली. उन्हें 10 लाख रुपये में अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज अपर्णा मंडल और 50 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर जेस जोनासेन भी मिलीं. यह भी पढ़ें : ICC Women’s Player of the Month winner for January 2023: ग्रेस स्क्रिवेंस को जनवरी महीने के लिए चुना गया ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ, फोबे लिचफील्ड और बेथ मूनी को छोड़ी पीछे

यूपी वॉरियर्ज ने सिमरन शेख को 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि ऑलराउंडर अश्विनी कुमारी को गुजरात ने 35 लाख रुपये में अपने नाम किया. मुंबई ने ऑलराउंडर हुमायरा काजी को 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि आरसीबी ने इतनी ही राशि में ऑलराउंडर पूनम खेमनार और तेज गेंदबाज कोमल जंजाद के साथ 25 लाख रुपये में करार किया. गुजरात ने स्पिनर परुनिका सिसोदिया को 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि मुंबई ने प्रियंका बाला को 20 लाख रुपये में टीम से जोड़ा. मुंबई जिंतिमनी कलिता और नीलम बिष्ट को भी 10-10 लाख रुपये में लेगी, जबकि आरसीबी ने इतनी ही राशि में सहाना पवार को खरीदकर नीलामी को समाप्त कर दिया.