नैपोली में चल रहे विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भारतीय स्प्रिंटर दुती चंद ने मंगलवार को 100 मीटर का स्वर्ण पदक जीता. चंद ने सिर्फ 11.32 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता. उनके पास 11.24 सेकंड के साथ 100 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. गोल्ड मैडल जीतने के बाद चंद ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "वर्षों की कड़ी मेहनत और आपके आशीर्वाद से, मैंने अभी द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, नापोली में स्वर्ण पदक जीता.
दुती चंद ने रेस का वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
With years of hardwork and your blessings, I have yet again broken the record by winning the Gold in 100m dash in 11.32 seconds at The World University Games, Napoli. In the pictures, are the winners too, with a heart of Gold from Germany and Sweden. @Napoli2019_ita pic.twitter.com/DpwJa8Njmc
— Dutee Chand (@DuteeChand) July 9, 2019
बहरहाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुती को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी.
Thank you, sir. I will try my best to bring Olympics Gold Medal home. Once again, many thanks for your blessings. https://t.co/GuNzuhu6Yd
— Dutee Chand (@DuteeChand) July 10, 2019
बता दें कि अब दुती चंद की नजरें तोक्यो ओलंपिक 2020 पर टिकी हैं और वह विदेश में ट्रेनिंग की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था की, ‘‘मेरा ध्यान हमेशा अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार पर रहता है.देश में कुछ ही प्रतियोगिताएं होनी हैं जिसमें सीनियर फेडरेशन कप, सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता और राज्य प्रतियोगिता शामिल है.’’