Men’s FIH Hockey World Cup, Today’s Match Live Streaming 2023: 19 जनवरी को एफआईएच मेन्स वर्ल्ड कप में किसके किसके बीच मुकाबला, जानें कब देखें लाइव मैच, देखें शेड्यूल

FIH मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं और वे इन सभी खेलों का सीधा प्रसारण करेंगे, Disney+ Hotstar इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध कराएगा. हालांकि, इसे एक्सेस करने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यदि आप मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आप फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर ट्यून कर सकते हैं.

हॉकी टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

19 जनवरी (गुरुवार) को चार मैच खेले जाएंगे. अब FIH मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप चरण के अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है, ग्रुप स्टेज अब कुछ ही मैच बचे है जिसके बाद तय हो जायेगा कि कौन चार टीमें डायरेक्ट क्वाटर फाइनल में प्रवेश करेगी और किसको - किसको क्रॉस ग्रुप मुकाबले खेलने होंगे. आज भारत का भी मुकाबला वेल्स से है जहा भारत को उलटफेरसे बचने के साथ साथ भारी अंतर से जीत दर्ज करना होगा. पूल-डी में इंग्लैंड 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. जबकि टीम इंडिया भी 4 अंक के साथ है लेकिन गोल डिफरेंस कम होने की वजह से वह दूसरे नंबर पर है. अब इस पूल में आखिरी दो मैच बाकी हैं. बहरहाल, भारत और वेल्स के बीच होने वाला मैच काफी अहम माना जा रहा है. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया और वेल्स के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

आज कब और किसके -किसके बीच मुकाबला?

  1.  मलेशिया का सामना न्यूजीलैंड भारतीय समयनुसार दोपहर 1:00 बजे पर कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में खेला जाएगा
  2. पूल सी में नीदरलैंड उसी स्थान पर चिली के साथ भिड़ेगी, नीदरलैंड बनाम चिली मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:00 बजे होगा.
  3. स्पेन और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला होने की सम्भावना है. यह मुक़ाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा.
  4. आज का अंतिम मुकाबले में मेजबान भारत और वेल्स एक दुसरे के साथ उतरेगी. भारत बनाम वेल्स मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.

कब और कहां देखें मुक़ाबला

FIH मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं और वे इन सभी खेलों का सीधा प्रसारण करेंगे, Disney+ Hotstar इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध कराएगा. हालांकि, इसे एक्सेस करने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यदि आप मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आप फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर ट्यून कर सकते हैं.

Share Now

Tags

2023 पुरुषों का FIH हॉकी विश्व कप 2023 ESP बनाम ENG IND बनाम WAL India vs Wales India vs Wales Live Streaming Indian Hockey Team Indian Hockey Team Next Match MAS vs NZL Mayalsia vs New Zealand Mayalsia vs New Zealand Live Streaming Men's Hockey World Cup 2023 NED vs CHI Netherlands vs Chile Netherlands vs Chile Live Streaming Spain vs England Spain vs England Live Streaming Today’s Hockey Match Live Today’s Hockey World Cup Matches आज का हॉकी मैच लाइव आज का हॉकी विश्व कप मैच एनईडी बनाम सीएचआई एमएएस बनाम एनजेडएल नीदरलैंड बनाम चिली नीदरलैंड बनाम चिली लाइव स्ट्रीमिंग पुरुषों का FIH हॉकी विश्व कप शेड्यूल पुरुषों का हॉकी विश्व कप 2023 भारत बनाम वेल्स भारत बनाम वेल्स लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय हॉकी टीम भारतीय हॉकी टीम का अगला मैच मायालसिया बनाम न्यूजीलैंड स्पेन बनाम इंग्लैंड स्पेन बनाम इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग हॉकी विश्व कप 2023 हॉकी विश्व कप 2023 शेड्यूल हॉकी विश्व कप 2023 समाचार

\