2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs WAL Live Streaming: टीम इंडिया और वेल्स के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
हॉकी टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अपना तीसरा मुकाबला कल यानी 19 जनवरी को वेल्स (Wales) के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया और वेल्स के बीच यह मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया स्पेन (Spain) और इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने मुकाबले खेल चुकी है. टीम इंडिया ने स्पेन को 2-0 से हराया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था. अब टीम इंडिया अपने पूल का तीसरा और आखिरी मैच वेल्स के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम क्रॉस ओवर मुकाबले के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है, ऐसे में उसके लिए वेल्स के खिलाफ मुकाबला ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहते हुए सीधे क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

टीम इंडिया को अगर सीधे क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उसे वेल्स पर बड़ी जीत दर्ज करना होगा. अगर जीत छोटी रहती है तो फिर उसे इंग्लैंड और स्पेन के बीच मैच के ड्रॉ होने की उम्मीद करनी होगी. अगर टीम इंडिया वेल्स से हार जाती है तो फिर वह टॉप पर नहीं पहुंच पाएगी और उसे क्रॉस ओवर मैच के तहत क्वार्टर फाइनल का सफर तय करना होगा. IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर होगा विराट कोहली और शिखर धवन का ये खास रिकॉर्ड

वहीं, पूल-डी में इंग्लैंड 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. जबकि टीम इंडिया भी 4 अंक के साथ है लेकिन गोल डिफरेंस कम होने की वजह से वह दूसरे नंबर पर है. अब इस पूल में आखिरी दो मैच बाकी हैं. बहरहाल, भारत और वेल्स के बीच होने वाला मैच काफी अहम माना जा रहा है.

कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

भारत में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा. यूज़र्स को अपने संबंधित डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ चैनलों की मेंबरशीप लेनी होगी. वहीं, इस वर्ल्ड कप का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर निःशुल्क उपलब्ध होगी.

टीम इंडिया और वेल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और वेल्स के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि वेल्स एक भी मुकाबला नहीं जीता हैं. टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं.

                                                                                             Pool D
Pos Team Pld W D L GF GA GD Pts
1  England 2 1 1 0 5 0 5 4
2  India (H) 2 1 1 0 2 0 2 4
3  Spain 2 1 0 1 5 3 2 3
4  Wales 2 0 0 2 1 10 −9 0

हॉकी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), अरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप जेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शार, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, कृष्णा पाठक (गोलकीपर), आकाशदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह और ललित कुमार उपाध्याय.