क्रिकेट के सबसे बड़े फोर्मेट टेस्ट क्रिकेट की पॉपुलैरिटी धीरे-धीरे घटी जा रही है लेकिन क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा महत्त्व रखने वाले खेल है जो पांच दिन तक खेला जाता है. इसके इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनके नाम दर्ज रिकॉर्ड तोड़ पाना आज के समय में मुश्किल लगता है जैसे ब्रायन लारा का 400 रन एक पारी में बनाना, वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन द्वारा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड , आज हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची पर चर्चा करेंगे. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पुरा किया अपना 300वा विकेट, देखें Video
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के पास सबसे अधिक 800 विकेट हैं
- टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न हैं. वॉर्न ने 708 विकेट चटकाए हैं. इनका बॉलिंग एवरेज 25.41 का रहा है
- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं. एंडरसन अब तक 646 विकेट चटका चुके हैं. इनका बॉलिंग एवरेज 26.52 रहा है.
- यहां चौथे नंबर पर भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 29.65 की बॉलिंग औसत के साथ 619 विकेट चटकाए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लैन मैग्रा इस लिस्ट के टॉप-5 में आते हैं. मैग्रा के नाम 563 विकेट दर्ज हैं. इनका बॉलिंग औसत 21.64 रहा है.
- इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड छठे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह अब तक 541 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
- विंडीज तेज गेंदबाज कॉर्टनी वॉल्स 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे. इनके नाम 24.44 की बॉलिंग औसत से 519 विकेट दर्ज हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे तेज 300 विकेट (54 टेस्ट) का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी हैं, भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (382*) और जहीर खान ने 311 विकेट लिए हैं.