गाबा में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचो की श्रृंखला के पहले मुकाबला काफ़ी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में गेंदबाजो की बोलबाला रही है. 5 दिन की टेस्ट मैच मात्र 2 दिन में ही समाप्त हो गयी. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया है.पहले दिन के खेल में 15 और दुसरे दिन 19 विकेट गिरे. जिसमे दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 152 और दुसरे पारी में 99 रन पर आलआउट हो गई. वही मेजबान अपनी पहली पारी में 218 रन पर आलआउट और दुसरे पारी में मात्र 35 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. लेकिन मुक़ाबला जीतने में कामयाब रहे. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका की भारी फजीहत, ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में ही हराया पहला टेस्ट मैच
गाबा में विकेटों की लगी झड़ी में सभी खिलाड़ियों ने अपना हाथ साफ़ किया उसी में से एक बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी पीछे नहीं रहे उसमे उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे करने में कामयाब रहे. उन्होंने अपना 300वां टेस्ट शिकार करने में मात्र 7 सेकंड गया. गेंद के उनके हाथों से छूटने से लेकर विकेट उड़ाने तक पहुचने में मात्र 7 सेकेंड लगा. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसैं उनका 300वां शिकार बने.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के पास सबसे अधिक 800 विकेट लिए हैं, उनसे बाद दुसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 708 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं. एंडरसन अब तक 646 विकेट चटका चुके हैं. चौथे नंबर पर भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. उन्होंने 619 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लैन मैग्रा इस लिस्ट के टॉप-5 में आते हैं. मैग्रा के नाम 563 विकेट दर्ज हैं. इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड छठे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह अब तक 541 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.विंडीज तेज गेंदबाज कॉर्टनी वॉल्स 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे