T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी नागरिक बना वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी, टी20 कप में हार के बाद भारत पर साधा निशाना
डैरेन सैमी ( Photo Credit: Instagram)

2016 में वेस्टइंडीज टीम को साल का टी-20 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान डैरेन सैमी को पाकिस्तानी सरकार ने 'सितारा-ए-इम्तियाज़' के खिताब से नवाजा है. सैमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस अवार्ड लेते हुए तस्वीर शेयर की है. बता दें कि यह खिताब पाकिस्तान सरकार द्वारा साहित्य, कला, खेल, चिकित्सा या विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के एवज में प्रदान की जाती है. दरअसल सैमी हाल के समय में पाकिस्तानी क्रिकेट के साथ जुड़े हैं. PSL में वो पेशावर जाल्मी के कोच और कप्तान भी राह चुके है. सैमी ने पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को लेकर अपनी ओर से काफी प्रयास भी किया था. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम का ऐलान

डैरेन सैमी का भारत पर निशाना

सैमी ने कहा कि इंग्लैंड को उसके खिलाड़ियों के विदेशी लीग विशेषकर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश में खेलने का फायदा मिला. उन्होंने कहा, विश्व भर की टी20 लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों ने वास्तव में अपनी चमक बिखेरी. आप भारत को देखिए जिसकी सबसे बड़ी टी20 लीग है लेकिन उसके खिलाड़ियों को उन खिलाड़ियों जैसा अनुभव नहीं है जो विश्व भर में विभिन्न लीग में खेल रहे हैं.

इंग्लैंड की खेल को सराहा

सैमी ने कहा, आप एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन जैसे खिलाड़ियों को देखें, जो कि बिग बैश में खेलते हैं. यह कोई संयोग नहीं है कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की टीम सबसे मजबूत टीम थी और वे चैंपियन बनने की सबसे बड़े हकदार थे. उन्होंने सभी दबाव वाले मैचों में दिखाया कि उनके पास सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर टीम है.

बता दें कि इंग्लैंड ने 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को एक ओवर शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया . ये इंग्लैंड का दूसरा T20 वर्ल्ड कप खिताब है.