विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने टेनिस स्टार रोजर फेडरर से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए तीसरे एक दिवसीय मैच में शानदार जीत हासिल की.
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Crikcet Team) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए तीसरे एक दिवसीय मैच में शानदार जीत हासिल की. आखिरी वनडे में ऑस्ट्रलिया को सात विकेट से हराकर भारत ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की. सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ ऑस्ट्रलियन ओपन (Australian Open) के मैच देखने पहुंचे. साथ ही विरुष्का ने टेनिस स्टार रोजर फेडरर से भी मुलाकात की.
विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि, "ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक बहुत ही अच्छा दिन था. एक शानदार तरीके से ऑस्ट्रेलियन समर की समाप्ति हुई है."
यह भी पढ़ें:- विराट कोहली ने देखी अनुष्का शर्मा की 'जीरो', ट्विटर पर जमकर की तारीफ
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच भी खेले गए थे. जहां टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हुई थी, वहीं भारत ने 2-1 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. एक दिवसीय शृंखला की बात करें तो 70 साल में ऐसा पहली बार है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है.