Tokyo Olympics 2020: भवानी देवी की अच्छी शुरुआत, नादिया अजीजी को 15-3 से हराया, अगला मुकाबला मैनन ब्रूनेट के साथ
भवानी देवी (Photo Credits: Instagram)

टोक्यो, 26 जुलाई: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से देश लिए शोमवार यानी आज एक और बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. दरअसल तलवारबाजी में पहली बार भारत के लिए ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली भवानी देवी (Bhavani Devi) ने ट्यूनीशिया (Tunisia) की नादिया बेन अजीजी (Ben Azizi) को राउंड ऑफ 64 मुकाबले में शिकस्त देते हुए इतिहास रच दिया है. भवानी ने अजीजी को पहले दौर में 15-3 से हराया है. इस जीत के साथ ही अब वह दूसरे दौर में प्रवेश कर गई हैं.

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज भवानी ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया रखा. उन्होंने अजीजी के खुले 'स्टांस' का फायदा उठाया. इससे उन्हें अंक बनाने में काफी मदद मिली. 27 वर्षीय भवानी ने तीन मिनट के पहले पीरियड में एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 की मजबूत बढ़त हासिल की.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | मैरीकॉम आसान जीत से ओलंपिक के प्री क्वार्टर में, मनीष बाहर

नादिया ने दूसरे पीरियड में कुछ सुधार करते हुए वापसी की भरसक कोशिश की, लेकिन भवानी देवी ने अपनी बढ़त मजबूत करनी जारी रखी और छह मिनट 14 सेकेंड में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

बता दें कि जो भी तलवारबाज पहले 15 अंक हासिल करता है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है. भवानी देवी का अगला मुकाबला बा दूसरे दौरे में फ्रांस (France) की मैनन ब्रूनेट के साथ है. ब्रूनेट ने रियो ओलंपिक के दौरान सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.