आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में दुनिया भर के 80 खिलाड़ियों पर काफी लगभग 167 करोड़ रुपये खर्च किया गया. आईपीएल सीजन 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने भी करोड़ों रुपए खर्च कर कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा, नीलामी से पहले हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद अब उन्हें नए कप्तान की तलाश है. जिसके दौर में दो खिलाड़ी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है. जिन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई अच्छी शुरुआत, पहले दिन के समाप्ति तक एक विकेट खोकर बनाया 45 रन
ब्रूक को सनराइजर्स ने 13.25 करोड़ रुपये में साइन किया था. दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी मयंक अग्रवाल रहे, जिन्हें 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया. वह पिछले सीजन में टीम की कप्तानी करने वाले केन विलियमसन की जगह ले सकते हैं. इसके अलावा हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन (5 करोड़ 25 लाख रुपये), विवरत शर्मा (2 करोड़ 60 लाख रुपये), आदिल राशिद (2 करोड़ रुपये), मयंक डागर (1 करोड़ 80 लाख रुपये), अकील हुसैन को साइन किया। (1 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (50 लाख), उपेंद्र सिंह यादव (25 लाख), संवीर सिंह (20 लाख), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख), समर्थ व्यास (20 लाख) और नीतीश कुमार रेड्डी (20 लाख रुपये)। लाख) .
1. मयंक अग्रवाल
मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक को 8 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा था. मयंक इस टीम के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. पिछले सीजन में वे पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर खेला था लेकिन पंजाब ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. जिसके कारण उन्हें ऑक्शन का रुख अपनाना पड़ा, तब हैदराबाद ने भारी भड़कम कीमत देकर अपने टीम में शामिल किया.
2. एडन मार्करम
सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालने के लिए घातक दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एडेन मार्कराम शीर्ष दावेदार हैं. उन्होंने हैदराबाद के लिए अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 47.63 की औसत से कुल 381 रन बनाए हैं. मार्कराम टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और वह इस टीम का नेतृत्व करते हुए दिख सकते है.
3. हैरी ब्रूक
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 सीजन में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर सबसे ज्यादा रकम खर्च की थी. ब्रूक को सनराइजर्स ने 13.25 करोड़ रुपये में साइन किया था. इतने बड़े कीमत चूका कर खरीदने के बाद ऐसा लग रहा कि हैदराबाद ने भविष्य को ध्यान में रख कर उनको अपने टीम में शामिल किया है. जो टीम का कमान संभाल सके. मयंक और मार्कराम के बाद वे सबसे बड़े दावेदार है.