THA W vs BAN W ICC ICC Womens WC Qualifier 2025 Live Streaming: आज थाईलैंड और बांग्लादेश के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का तीसरा मैच आज थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा.
Thailand Women National Cricket Team vs Bangladesh Women National Cricket Team 3rd ODI 2025 Live Streaming: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का तीसरा मैच आज थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों का पहला मैच होगा। ऐसे में इस मैच वे जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी. थाईलैंड की कमान नारुएमोल चायवाई के हाथों में होगी. जबकि बांग्लादेश की कप्तानी निगार सुल्ताना करेंगी. दोनों टीमों के पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. जो अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं.
खासकर बांग्लादेश की टीम जो इस मैच पसंदीदा है. जिनेक पास शर्मिन अख्तर, फरगना हक दिलारा अख्तर, शोर्ना अख्तर, शोभना मोस्टोरी और मारुफा अक्ते जैसी अनुभवी खिलाड़ी हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद है.
आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का थाईलैंड महिला और बांग्लादेश महिला के बीच तीसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
थाईलैंड महिला और बांग्लादेश महिला के बीच आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का तीसरा मुकाबला आज यानी 10 अप्रैल को लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से खेला जाएगा.
आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का थाईलैंड महिला और बांग्लादेश महिला के बीच तीसरा मुकाबला कहां से देखें?
थाईलैंड महिला और बांग्लादेश महिला के बीच आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 के तीसरे मुकाबला का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि भारत में टीवी पर इसके लाइव प्रसारण के बारे में कोई जानकारी है.
दोनों टीमों की स्क्वाड
थाईलैंड महिला टीम: नारुएमोल चाइवाई (कप्तान), नन्नापत कोनचारोएनकाई (विकेटकीपर), नत्थाकन चानथम, रोसेनन कनोह, अपिसारा सुवानचोनराथी, नन्नाफट चाइहान, सुवानन खियाओतो, नट्टाया बूचथम, फन्निता माया, चानिदा सुथिरुआंग, ओनिचा कामचोम्फु, सुलेपोर्न लाओमी, थिपचा पुथावोंग, सुनीदा चतुरोंगराटाना, चायनिसा फेंगपैन
बांग्लादेश महिला टीम: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शर्मिन अख्तर, फरगाना हक, जन्नतुल फर्दस, दिलारा अख्तर, शोर्ना अख्तर, सोभना मोस्टोरी, मारुफा अख्तर, राबेया खान, इश्मा तंजीम, संजीदा अख्तर मेघला, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, फरिहा त्रिस्ना