T20 World Cup: भारत से हार पचाना आसान नहीं है- इफ्तिखार अहमद

पर्थ, 26 अक्टूबर : पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद का कहना है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में आखिरी गेंद पर मिली हार को अब तक पचा नहीं पायी है क्योंकि यह आसानी से पचाने वाली हार नहीं थी. भारत की रन मशीन विराट कोहली ने रविवार रात मात्र 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चार विकेट से जीत दिलाई थी.

इस मैच में अर्धशतक बनाने वाले इफ्तिखार ने गुरूवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले सुपर-12 मैच की पूर्वसंध्या पर बुधवार को कहा कि हार ने उनकी टीम को निराश कर दिया. इफ्तिखार ने कहा, "यह आसानी से पचाने वाली हार नहीं है. खिलाड़ी बहुत निराश हैं लेकिन कप्तान (बाबर आजम) और कोच ने जिस तरह टीम का मनोबल उठाया वह अद्भुत है. संदेश स्पष्ट है कि यह पहला मैच था और अब आगे बढ़ने जा समय है. हमारे पास कुछ और मैच भी हैं." यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारतीय टीम में शामिल होने के लिए ‘हार्ड वर्क’ को ‘स्मार्ट वर्क’ में बदला- सूर्यकुमार यादव

पर्थ की उछाल वाली तेज पिच पर गेंदबाजी करने को लेकर इफ्तिखार ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में उछाल वाली पिचें हैं. हमने इन पिचों के लिए काफी मेहनत की है. हारिस राउफ मुख्य स्ट्राइक गेंदबाज हैं और हम उनसे काफी उम्मीद रखते हैं."