T20 World Cup 2022 NED vs SL: नीदरलैंड को हराकर सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका, जानें आखिर कैसे पलटा गेम
श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हराकर T20 विश्व कप 2022 सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. एशिया कप चैंपियन को इस जीत की काफी जरूरत थी. कुसल मेंडिस के शानदार 79 रनो  के पारी और कुछ सटीक गेंदबाजी के बदौलत यह जीत हासिल की. यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने कहा लिख कर दे सकता हूं, पाकिस्तान 2023 विश्व कप के लिए भारत आएगा

श्रीलंका ने रोमांचक मैच में नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसके ग्रुप-ए में चार अंक हो गए हैं और वह सुपर-12 में पहुंच गया है. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि श्रीलंका सुपर-12 में किस ग्रुप में जाएगा. अगर नामीबिया की टीम यूएई के खिलाफ मैच में बड़े अंतर से जीत जाती है तो लंकाई टीम भारत के ग्रुप-2 में जाएगी. वहीं, अगर नामीबिया हारती है या कम रनों के अंतर से जीतती है तो श्रीलंका शीर्ष पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप-1 में जाएगा.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाए. उसके लिए ओपनर कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. मैक्स ओडाड ने अकेले संघर्ष किया. ओडाड ने 53 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. नीदरलैंड के विकेट दूसरे छोर से लगातार गिरते रहे. इस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. महीश तीक्षणा को दो सफलता मिली.