श्वेता रतनपुरा ने रचा इतिहास, World Skills Event में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

श्वेता रतनपुरा ने वर्ल्ड स्किल्स इवेंट में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, रूस के कजा में आयोजित 45वीं ‘वर्ल्डस्किल्स’ प्रतियोगिता में श्वेता रतनपुरा ने कांस्य पदक जीता है. श्वेता रतनपुरा ने ग्राफिक डिजाइन प्रौद्योगिकी में यह मेडल जीता. खास बात यह है कि श्वेता रतनपुरा वर्ल्डस्किल्स इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

श्वेता रतनपुरा (Photo Credits: Twitter@MSDESkillIndia)

श्वेता रतनपुरा (Shweta Ratanpura) ने वर्ल्ड स्किल्स इवेंट (World Skills Event) में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, रूस के कजान (Kazan) में आयोजित 45वीं ‘वर्ल्डस्किल्स’ प्रतियोगिता में श्वेता रतनपुरा ने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है. श्वेता रतनपुरा ने ग्राफिक डिजाइन प्रौद्योगिकी (Graphic Design Technology) में यह मेडल जीता. खास बात यह है कि श्वेता रतनपुरा वर्ल्डस्किल्स इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. 22 साल की श्वेता रतनपुरा महाराष्ट्र (Maharashtra) की रहने वाली है. बता दें कि ततारस्तान में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को 45वीं ‘वर्ल्डस्किल्स’ प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई थी.

45वीं ‘वर्ल्डस्किल्स’ प्रतियोगिता में भारतीय दल ने इतिहास रचते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए. इस स्पर्धा में भारत ने पहली बार साल 2007 में हिस्सा लिया था और तब से यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले साल 2017 में भारतीय टीम ने उत्कृष्टता के लिए एक रजत, एक कांस्य और नौ पदक अपने नाम किए थे. यह भी पढ़ें- बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.

स्पर्धा के आयोजकों ने बताया कि एस. अश्वथ नारायण (25) ने जल प्रौद्योगिकी में स्वर्ण पदक जीता और प्रणव नुतालपट्टी (17) ने वेब प्रौद्योगिकी में रजत पदक अपने नाम किया. पश्चिम बंगाल के संजय प्रमाणिक (21) और महाराष्ट्र की श्वेता रतनपुरा (22) ने क्रमश: आभूषण और ग्राफिक डिजाइन प्रौद्योगिकी में कांस्य पदक जीते. भारत एक मजबूत, 48 सदस्यीय दल के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता, ‘वर्ल्डस्किल्स कजान 2019’ में 63 देशों से मुकाबला करने पहुंचा था.

भाषा इनपुट

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs AFG, 2nd Match ODI 2024 Pitch Report And Weather Update: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\