ISSF World Cup: अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने शूटिंग वर्ड कप में जीता गोल्ड, टूर्नामेंट में भारत टॉप पर
अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार (Photo Credits: Twitter)

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) में भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) और दीपक कुमार (Deepak Kumar) की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है. दुनिया की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में चीन के यैंग और यू को 16-6 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

इस शूटिंग वर्ड कप में भारत की एक और जोड़ी अंजुम मौदिगल और दिव्यांश पंवार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत के पदकों की संख्या 7 हो गई. पदक तालिका में भारत 4 गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ शीर्ष पर बरकरार है.

गौरतलब हो कि चंदेला ने फरवरी में आईएसएसए विश्व कप में 252.9 के विश्व रिकार्ड स्कोर से स्वर्ण पदक जीता था। वह 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. चंदेला देश को मिलने वाले विश्व चैम्पियनशिप ओलंपिक के दो स्थान में से एक अपने नाम पिछले साल ही हासिल कर लिया था.

भारत के लिए इस आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में ईलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) ने पहला गोल्ड मेडल जीता. महिला निशानेबाज ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सभी को पछाड़ते हुए सीनियर विश्व कप में पहला मेडल अपने नाम किया.