सुप्रीम कोर्ट ने आज धारा 377 पर दायर याचिका पर ऐतेहासिक फैसला सुनाया. अदालत ने कहा कि दो बालिगों के बीच आपसी सहमती से बने समलैंगिक संबंध अपराध नहीं होंगे. बता दें कि कई देशों में समलैंगिक संबंध बनाना अपराध नहीं है. कई बडे सेलेब्रिटी शादी भी कर चुके है. इसी साल दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वान निकर्क टीम की हरफनमौला खिलाड़ी मारिजेन कैप के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. एक निजी समारोह में दोनों ने शादी की थी. मारिजाने कैप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की. इस शादी में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के कई सदस्य शामिल हुए थे.
बता दें कि दोनों खिलाड़ी साल 2009 से एक साथ अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. क्रिकेट खेलने के दौरान साथ सफ़र करते हुए दोनों करीब आए और फिर शादी करने का फैसला किया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वान ने रिंग की इमोजी के जरिये अपनी शादी की तस्वीर साझा की थी.
यह भी पढ़े: दुनिया के इन देशों में सेम सैक्स मैरिज को मिल चुकी है कानूनी मंजूरी
ज्ञात हो कि डेन वान और कैप आपस में शादी करने वाली दूसरी महिला जोड़ी बनी हैं. इन दोनों से पहले न्यूजीलैंड महिला टीम की ऐमी सेटर्थवेट और लिया ताहुहु की शादी ने मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं.