डोपिंग के चलते रूस अगले साल होने वाले ओलंपिक से हुआ बाहर, WADA ने लगाया चार साल का बैन

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने सोमवार को रूस पर डोपिंग के कारण 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया. इस प्रतिबंध के बाद अब रूस किसी भी अंतरराष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्‍सा नहीं ले सकेगा. वाडा ने सोमवार को एकमत होकर रूस पर यह बैन लगाया.

वाडा ने रूस पर लगाया 4 साल का बैन (Photo Credits: Getty Images)

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने सोमवार को रूस पर डोपिंग के कारण 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया. इस प्रतिबंध के बाद अब रूस (Russia) किसी भी अंतरराष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्‍सा नहीं ले सकेगा. वाडा ने सोमवार को एकमत होकर रूस पर यह बैन लगाया. इसके बाद रूस अगले साल जापान में होने वाले ओलंपिक्‍स में भी नहीं खेल पाएगा. इसके आलवा साल 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी रूस हिस्सा नहीं ले पाएगा. साथ ही वह विंटर और पैरालिंपिक का भी हिस्सा नहीं रहेगा. स्विट्जरलैंड के लुसाने में वाडा के 12 सदस्यीय कार्यकारी समिति ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध के इस प्रस्ताव को पारित किया. रूस के एंटी डोपिंग एजेंसी के प्रमुख यूरी गानस ने प्रतिबंध की पुष्टि की.

वाडा के बैन के तहत वे सभी रूसी एथलीट जो डोपिंग के आरोपी नहीं हैं. वे न्यूट्रल खिलाड़ियों के तौर पर वर्ल्ड इवेंट में खेल सकेंगे. रूस के खिलाफ वाडा ने यह कार्रवाई डोपिंग को लेकर गलत आंकड़े मिलने के बाद की. वाडा ने बताया, रूस पर आरोप था कि वह डोप टेस्ट के लिए अपने एथलीट्स के गलत सैंपल्स भेज रहा है. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि रूस ने सैंपल्स के साथ छेड़छाड़ की.

दरअसल वाडा को रूस के खिलाड़ियों की गलत डोपिंग रिपोर्ट भेजी गई थी और इसमें रूस की सरकारी खेल समितियों की सहमति थी. इस गलत रिपोर्ट की खबर के बाद साल 2014 में रूस के ओलंपिक प्रदर्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Share Now

\