भारत की पूर्व एथलीट और ओलम्पियन पी.टी उषा (P.T. Usha) को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (एआईएफएफ) वेटरन पिन अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. उषा ने गुरुवार को ट्वीटर पर यह जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट किया, "वर्ल्ड एथलेटिक्स की लंबी और मेधावी सेवा के लिए वेटरन पिन! इस अतुल्य सम्मान के लिए धन्यवाद." इस ट्वीट के साथ उन्होंने आईएएफ के सीईओ जॉन रिजोन के द्वारा भेजे गए पत्र की भी फोटो पोस्ट की.
IAAF Veteran Pin for the long and meritorious service to the cause of World Athletics!
Thank you IAAF for this incredible honour 🙏 pic.twitter.com/QDILgouvgL
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) July 18, 2019
उषा को 24 सितंबर में कतर में होने वाली आईएएएफ की 52वीं कांग्रेस में आने का न्यौता दिया गया है. इस दौरान एक पुरस्कार वितरण समारोह जिसमें उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली हॉफ मैराथन में इथियोपियाई धावकों का रहा जलवा
वह 1984 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में पहुंची थी लेकिन सेकंड के सौवें हिस्से से कांस्य पदक से चूक गई थीं. 'पायोली एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात उषा को 1983 में अर्जुन अवॉर्ड मिला था। दो साल बाद 1985 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिया गया.