Pro Kabaddi League 2019: 19 जुलाई से होगा प्रो कबड्डी लीग का आगाज, नीलामी में इन भारतीय खिलाडियों पर लगी करोडों की बोली
प्रो कबड्डी सीजन -6 के विजेता बेंगलुरू बुल्स (Photo: IANS)

Pro Kabaddi League 2019 :  प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सातवां सत्र 19 जुलाई से नौ अक्तूबर तक खेला जायेगा. पीकेएल कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि त्यौहारों के कारण लीग के कार्यक्रम में बदलाव किया गया. गोस्वामी ने कहा ,‘‘ छठा सत्र अक्तूबर में शुरू हुआ था लेकिन अब हम मूल विंडो पर लौट रहे हैं. अगले साल भी जुलाई में ही सत्र शुरू होगा.’’ पीकेएल नीलामी में 13 देशों के 441 खिलाड़ी शामिल होंगे. इनमें 388 भारतीय और 58 विदेशी हैं.

बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के लिए सोमवार को नीलामी की गई. पिछले सीजन में सबसे तेज 100 रेड प्वाइंटस जुटाने वाले सिद्वार्थ देसाई और नितिन तोमर नीलामी में करोड़पति बनकर सामने आए. पिछले सीजन में यू-मुम्बा के लिए खेलने वाले सिद्धार्थ को इस सीजन में तेलुगू टाइटंस ने एक करोड़ 45 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. सिद्धार्थ के अलावा तोमर को पुनेरी पल्टन ने एक करोड़ 20 लाख रुपये की कीमत में रिटेन किया.

इस नीलामी में ईरान के इस्माइल नबीबक्श 77.75 लाख रुपये की बोली के साथ सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे. नबीबक्श को बंगाल वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा. विदेशी खिलाड़ियों की सूची में दक्षिण कोरिया के डोंग जेओन ली भी अच्छी कीमत हासिल करने में सफल रहे. उन्हें यू-मुम्बा ने 25 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा.