PKL 2019: दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला, जानें पिछले छह सीजन में किसने मारी बाजी
बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली (Photo Credits: Prokabaddi)

VIVO Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग के फाइनल मुकाबले में आज ट्रांसस्टेडिया (TransStadia) स्थित ईका एरेना स्टेडियम (EKA Arena Stadium) में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) की टीमें अपने पहले खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी. बता दें कि दोनों टीमें लीग चरण में शीर्ष-2 स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची हैं. दिल्ली ने पहले सेमीफाइनल में एलिमिनेटर से आई मौजूदा विजेता बेंगलुरू बुल्स (Bengaluru Bulls) को मात देकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं बंगाल ने यू-मुम्बा (U Mumba) को परास्त करते हुए फाइनल मुकाबले के लिए टिकट कटाया था.

बात करें इस सीजन से पहले टीम के विजेताओं के बारे में तो प्रो कबड्डी लीग की पहली विजेता टीम साल 2014 में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) यू-मुम्बा (U Mumba) को 35-24 से हराकर बनी थी. वहीं साल 2015 में यू-मुम्बा (U Mumba) ने बेंगलुरू बुल्स (Bengaluru Bulls) को 36-30 से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi 2019 Time Table and Schedule: यहां पढ़ें प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन का पूरा शेड्यूल

साल 2016 से लेकर साल 2017 तक पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार तीन बार इस खिताब को अपने नाम किया. दरसल प्रो कबड्डी लीग का तीसरा और चौथा संस्करण 2016 में दो बार खेला गया था. पटना साल 2016 के जनवरी वाले टूर्नामेंट में पिछले वर्ष की विजेता यू-मुम्बा (U Mumba) को 31-28, और इसी साल जून में हुए दूसरे टूर्नामेंट में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 37-29 से मात देने में कामयाब रही थी. दो बार की विजेता पटना पाइरेट्स साल 2017 में भी अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब रही. इस साल पटना के धुरंधरो ने गुजरात फॉर्च्यून जेंट्स (Gujarat Fortune Giants) को 55-38 के बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रही.

वहीं इस साल सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली बेंगलुरू बुल्स (Bengaluru Bulls) की टीम साल 2018 में गुजरात फॉर्च्यून जेंट्स (Gujarat Fortune Giants) को 38-33 से पहली बार मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था.