PKL 10: हरियाणा स्टीलर्स के छोरों ने दिखाया अपना दम, तमिल थलाइवाज को उनके घर में दी मात; राहुल सेठपाल ने लगाया हाई 5
Harayana Steelers (Photo Credit: Pro Kabaddi)

PKL 10:  हरियाणा स्टीलर्स ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के मैच में एसडीएटी मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में तमिल थलाइवाज पर 42-29 से जीत हासिल की। तमिल थलाइवाज का अपने घर में खराब फॉर्म जारी है. यह सीजन में घर में उनकी लगातार चौथी हार थी। बता दें की तमिल थलाइवाज इस सीजन की यह 5वीं हार थी. तमिल ने 7 मैचों में केवल 2 जीत हासिल की है. जब की 5 में हार का सामना करना पड़ा है. हरियाणा के खिलाफ एक मात्र खिलाडी बाएं कोने पर साहिल गुलिया थे. जो इस मैच 10 टैकल अंकों प्राप्त किया. नरेंद्र होशियार इस मैच में नहीं चले. तमिल थलाइवाज के रेडर पूरी तरह फ्लॉप रहे. जब की.हरियाणा ने इस मैच को जीत कर पॉइंट्स टेबल दूसरे पायदान पर आ गई है. पुणेरी पल्टन से पहले पायदान पर काबिज है. हरियाणा के 7 मैचों 5 जीत और 2 हार के साथ 26 अंक है. हरियाणा की तरफ से राहुल सेठपाल ने हाई 5 भी पूरा किया.

देखें ट्वीट: