PCB: पीसीबी के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किये जाने के बाद भड़के रमीज राजा, नजम सेठी पर लगाया गंभीर आरोप
उन्होंने इस यूट्यूब इंटरव्यू में कहा कि 2 बजे रात को नजम सेठी ट्वीट करके बताते हैं कि रमीज को बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि खेल मेरा क्षेत्र है. दुःख होता है. सेठी हर हाल में लाइमलाइट में आना चाहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नजम अपने लोग के साथ पीसीबी ऑफिस घुसे और उन्हें अपना सामान तक नहीं समेटने दिया. वो ऐसा व्यवहार कर रहे थे जैसे कि मै कोई गलत काम किया हो. और मेरे यहां छापा पड़ा हो.
पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज रजा जो कुछ दिन पहले ही बर्खास्त कर दिए गए थे. जिसके बाद बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नजम सेठी को नियुक्त किया गया था. अब रमीज रजा बोर्ड सहित सेठी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें आधी रात को पद से बर्खास्त किया गया और उनके सामान तक नहीं लेने दिया गया. उन्होंने धमकी दी है कि वे इस मुद्दे को इंटरनेशनल फोरम तक लेकर जायेंगे. आगे उन्होने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान ही ऐसा देश है जहा ऐसे फैसे और हरकत किया जा सकता है. जहा नियमों का उल्लंघन करके किसी को कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटाया जा सकता है. यह पूरी तरह से एक राजनीतिक दखल बताया है. यह भी पढ़ें: उतराखंड के इस गेंदबाज ने 8 विकेट लेकर हिमाचल प्रदेश को 49 रनों पर समेटा
उन्होंने बताया कि आप किसी को कार्यकाल के बीच में ही साइड करके पिछले दरवाजे से लोग अन्दर आ रहे है. उन्होंने कहा कि अब बाबर आजम पर प्रेशर आ गया है, क्योंकि उन्हें नए लोगों के साथ काम करना होगा.
रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान अभी अभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से सीरीज हारी हैं. और बीच में ही पुरे मैनेजमेंट को बदल दिया जाता है. जो दुनिया में सिर्फ सिर्फ पाकिस्तान कर सकता है, जहा एडजस्ट करने के लिए पूरी संविधान को बदल दिया जाता है. ऐसा दुनिया में कहीं नहीं देखा है. उन्होंने कहा- मैंने काफी ज्यादा कमेंट्री की है, MCC का सदस्य हूं. और ऑक्सफोर्ड लेक्चर देने जा रहा हूं जहां मैं इस मुद्दे को सबके सामने रखूँगा.
नजम सेठी पर गंभीर आरोप
उन्होंने इस यूट्यूब इंटरव्यू में कहा कि 2 बजे रात को नजम सेठी ट्वीट करके बताते हैं कि रमीज को बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि खेल मेरा क्षेत्र है. दुःख होता है. सेठी हर हाल में लाइमलाइट में आना चाहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नजम अपने लोग के साथ पीसीबी ऑफिस घुसे और उन्हें अपना सामान तक नहीं समेटने दिया. वो ऐसा व्यवहार कर रहे थे जैसे कि मै कोई गलत काम किया हो. और मेरे यहां छापा पड़ा हो.