Ranji Trophy 2022: उतराखंड के इस गेंदबाज ने 8 विकेट लेकर हिमाचल प्रदेश को 49 रनों पर समेटा
रणजी ट्रॉफी मैच (Photo: Twitter)

रणजी ट्रॉफी में उतराखंड के मिडियम पेसर दीपक धपोला ने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए कमाल कर दिया. कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 46 रन पर ऑलआउट करके इतिहास बनाया था जो रणजी ट्रॉफी में सबसे कम स्कोर बना था. लेकिन अब उतराखंड के खिलाफ मैच में बाजी उल्टा पड़ गया और सिर्फ 49 रन पर पूरी टीम निपट गई. ऋषि धवन की नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश जो उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने 49 रन पर सभी पवेलियन की ओर चलते बने.  जो दूसरा सबसे कम स्कोर बना. यह भी पढ़ें: एकदिवसीय वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सामने इन 4 सबसे बड़ी चुनौतिया, जिससे पार पाना होगा मुश्किल

हिमाचल की यह हालत करने के लिए उत्तराखंड का सिर्फ एक गेंदबाज ही काफ़ी था. दीपक धपोला नाम के इस गेंदबाज ने अपने करियर का सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजों का विकेट पतझर की तरह बना दिया. इस गेंदबाज ने सभी बल्लेबाजो पर हावी होकर घुटने पर ला दिया. ही.

एक ही गेंदबाज ने 8 को भेजा पवेलियन

32 वर्षीय मिडियम पेसर दीपक धपोला ने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली इनिंग में 35 रन देकर अकेले ही 8 विकेट अपने नाम किया. उनकी इस कहर के वजह से हिमाचल प्रदेश के 5 बल्लेबाज खाता भी]नहीं खोल पाएँ. उनके अलावा बाकी 5 ने दहाई के आंकड़े तक को नहीं छुआ. सिर्फ एक बल्लेबाज रहा, जिसने 26 रन बनाए, जिसके चलते स्कोर 49 रन तक पहुंच सका.

यह पहली बार नहीं जब दीपक धपोला ने गेंद से अपना ऐसा कहर बरपाया हो. अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू बिहार के खिलाफ करने वाले दीपक ने अपने पहले मैच में ही 9 विकेट झटके थे, जिसमें पहली इनिंग में 6 विकेट और दूसरी में 3 विकेट शामिल थे. उन्होंने अब तक खेले 14 मैचों में 61 विकेट लिए हैं, जिसमें 5 बार 5 प्लस विकेट और 2 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है.