Paris Paralympics 2024: शीतल देवी रचा इतिहास, ऑर्चरी में 703 पॉइंट्स लेकर क्वॉर्टरफाइनल में बनाई जगह
शीतल देवी (Photo Credits: Twitter)

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आगाज हो गया हैं. इस बार के पैरालंपिक में भारत की तरफ से सबसे बड़ा दल भेजा गया है, जिसमें कुल 84 एथलीट्स शामिल हैं. यह एथलीट्स कुल 12 खेलों में हिस्सा लेंगे. इस बीच आज महिला सिंगल्स कंपाउंड आर्चरी के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत की शीतल देवी और तुर्की की गिर्डी ओजनुर, दोनों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. पहले क्वालीफिकेशन राउंड में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर 698 था. मगर ओजनुर और शीतल क्रमशः 704 और 703 अंक बटोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकल गई हैं. शीतल देवी ने दूसरी पॉजिशन लेते हुए क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली. वहीं, सरिता कुमारी 682 अंकों के साथ 9वें स्थान पर रहीं.

ऑर्चरी में 703 पॉइंट्स लेकर शीतल देवी ने क्वॉर्टरफाइनल में बनाई जगह