Eng vs Pak 2nd Test 2022, Day 3: पाकिस्तान के तीन विकेट पर 136 रन, अभी भी जीत के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य
इंग्लैंड की टीम (Photo: England Cricket Twitter)

जेम्स एंडरसन, ओली रोबिनसन और मार्क वुड ने सीम और स्विंग गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करते हुए टूटती हुई पिच पर इंग्लैंड को पाकिस्तान में 17 साल में पहली बार टेस्ट श्रृंखला खेलते हुए 2-0 की विजयी बढ़त बनाने का मौका दिया. तीन मैचों की श्रृंखला को बराबर करने के लिए पाकिस्तान को 219 रन की दरकार है और साथ ही उसे घरेलू टेस्ट मैच में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल करना होगा. इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर 341 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1994 में हासिल करते हुए एक विकेट से जीत दर्ज की थी. यह भी पढ़ें: क्या T20 से होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली की छुट्टी, श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी के कप्तानी में खेलेगी भारतीय टीम

पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 37 रन पर सात विकेट गंवाते हुए 202 रन पर सिमट गई थी जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 79 रन की बढ़त हासिल की थी.

चाय के समय बाएं हाथ के दो बल्लेबाज सऊद शकील और इमाम उल हक क्रमश: 32 और 25 रन बनाकर खेल रहे थे.

दाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण इमाम पारी का आगाज नहीं कर पाए और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। वह हालांकि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सहज दिखे.

इमाम को स्पिनर विल जैक्स ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया। हैरी ब्रूक भी फारवर्ड शॉर्ट लेग पर शकील का कैच लपकने में नाकाम रहे जबकि वह चार रन बनाकर खेल रहे थे.

इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में 72 रन पर तीन विकेट चटकाए.

ब्रूक ने इससे पहले लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 149 गेंद में 108 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 275 रन का स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान को 355 रन का लक्ष्य दिया.

इमाम की गैरमौजूदगी में मोहम्मद रिजवान (30) और अब्दुल्लाह शाफिक (45) ने पारी का आगाज करते हुए तेजी से 66 रन जोड़े.

लंच के बाद एंडरसन ने रिजवान को बोल्ड करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई. बाबर आजम भी 10 गेंद में एक रन बनाने के बाद रोबिनसन की अंदर आती गेंद पर शॉट नहीं खेलते हुए बोल्ड हुए. मार्क वुड ने इसके बाद शाफिक को बोल्ड करके पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 83 रन किया.

इमाम और शकील ने इसके बाद चाय तक पाकिस्तान को और झटके नहीं लगने दिए.

इससे पहले पाकिस्तान के लिए स्पिनर अबरार अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 234 रन देकर 11 विकेट चटकाए. वह मोहम्मद जाहिद के बाद अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. तेज गेंदबाज जाहिद ने 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में 130 रन देकर 11 विकेट लिए थे.

ब्रूक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. उन्होंने रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच में 153 और 87 रन परियां खेलकर इंग्लैंड की 74 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ब्रूक ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन सुबह पांच विकेट पर 202 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. इस समय टीम 281 रन से आगे थी. कप्तान बेन स्टोक्स (41) ने ब्रूक के साथ छठे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने 19 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए.

कल के 74 रन से आगे खेलने उतरे ब्रूक ने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौके के साथ दूसरा शतक पूरा किया.

नवाज की गेंद पर मोहम्मद अली ने दौड़ते हुए स्टोक्स का शानदार कैच लपककर इस साझेदारी को तोड़ा. पहली पारी में सात विकेट चटकाने वाले अहमद ने ओली रोबिनसन (03) को बोल्ड करके पारी का चौथा विकेट हासिल किया.

लेग स्पिनर जाहिद महमूद (52 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद एक ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्होंने ब्रूक और जेम्स एंडरसन को आउट करके पारी का अंत किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)