Neeraj Chopra Gold Medal: 'वाह नहीं साइन कर सकता' राष्ट्रीय ध्वज के प्रति नीरज चोपड़ा ने दिखाया सम्मान, जब हंगेरियन महिला ने तिरंगे पर मांगा उनका ऑटोग्राफ
Chopra had a fan moment when a Hungarian woman asked for his autograph (Photo Credit: Twitter)

Heartwarming Gesture From Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीत के साथ सुर्खियां बटोरीं हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 88.17 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. बता दें की वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया है. वह स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बन गए हैं. यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra Wins Gold Medal: मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी ने स्वर्ण पदक के लिए नीरज चोपड़ा को दी बधाई

इस दौरान कुछ ऐसे मौकों थे जहां नीरज ने फैंस का दिल जीता. पहले तो उन्होंने फाइनल के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम को भारतीय ध्वज के साथ तस्वीर के लिए बुलाया तो उन्होंने कई प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया. अब इसके बाद फाइनल की ही रात, चोपड़ा से एक हंगेरियन महिला से ऑटोग्राफ मांगा गया, जिसे भारतीय स्टार ने देने के लिए मना नहीं किया.

देखें ट्वीट: 

लेकिन जब महिला ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पर ऑटोग्राफ की मांग की, तो उन्होंने जल्द ही दिल छू लेने वाला बयान दिया. चोपड़ा ने उनसे कहा, "वाह नहीं कर सकता." हालांकि, भारतीय ने घरेलू प्रशंसक को जरा भी निराश नहीं किया और उसकी शर्ट की आस्तीन पर अपना ऑटोग्राफ दे दिया.