Neeraj Chopra Wins Diamond League Title: प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दी बधाई
पीएम मोदी के साथ नीरज चोपड़ा (Photo Credits: @ani_digital/Twitter)

नई दिल्ली, 6 मई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है.

प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया:

"वर्ष की पहली प्रतियोगिता और पहला स्थान. 88.67 मीटर की वल्र्ड लीड थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा का दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन. उन्हें बधाई! आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं." यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra Diamond League Title: नीरज चोपड़ा ने 88.67 मी के प्रयास के साथ जीती दोहा डायमंड लीग

टोक्यो 2020 ओलम्पिक के भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सत्र की शानदार शुरूआत करते हुए कतर स्पोर्ट्स क्लब में शुक्रवार को अपने पहले प्रयास में 88.67 मीटर की शानदार थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग 2023 जीत ली. अपनी विस्फोटक शुरूआत के लिए माने जाने वाले चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.94 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड के करीब पहुंचने में सफलता पायी.

देखें ट्वीट:

चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच, जिन्होंने टोक्यो में रजत पदक जीता था, ने अपने दूसरे प्रयास में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ 88.63 मीटर का प्रदर्शन किया. मौजूदा भाला फेंक विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मी की थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.