एशियाई खेलों में भाग लेने वाले तैराक ने 55.26 सेकेंड का समय निकाला और अपनी हीट में अंतिम और कुल मिलाकर 31वें स्थान पर रहे. सात हीट में शीर्ष 18 तैराक सेमीफाइनल में पहुंचे. बाईस साल के नटराज ने मार्च में ‘सिंगापुर नेशनल एज ग्रुप’ में 55.60 सेकेंड के प्रयास से स्वर्ण पदक के साथ अपने सत्र की शुरुआत की थी. यह भी पढ़ें: Miss World Trinidad & Tobago Meets Indian Cricketer: ईशान किशन, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से मिली मिस वर्ल्ड त्रिनिदाद और टोबैगो एचे अब्राहम, इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट, देखें तस्वीर
उन्होंने इसके बाद मई में मोनाको के ‘मारे नोस्ट्रम स्विम टूर’ में 55.29 सेकेंड का समय लिया था.
सौ मीटर बैकस्ट्रोक नटराज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकेंड का है, जिससे कर्नाटक इस के तैराक ने 2021 में तोक्यो ओलंपिक ‘ए’ कट हासिल किया था.
वह मौजूदा विश्व चैंपियनशिप में 50 मीटर के साथ-साथ 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे. दो बार के ओलंपियन साजन प्रकाश और दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत भी अपनी स्पर्धाओं में प्रभावित करने में असफल रहे.
प्रकाश 50 मीटर बटरफ्लाई में 24.93 सेकेंड के समय के साथ 91 तैराकों के बीच 57वें स्थान पर रहे. वह मंगलवार को अपनी पसंदीदा स्पर्धा 200 मीटर बटरफ्लाई में चुनौती पेश करेंगे. रावत इस चैम्पियनशिप में केवल 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. वह तीन मिनट 59.03 सेकंड के समय के साथ 35वें स्थान पर रहे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)