Manu Bhaker Meets Jyotiraditya Scindia: पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से मिले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली, देश की बेटी मनु भाकर से मिलकर उन्हें उनकी ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी."
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने गुलदस्ता देकर मनु भाकर का स्वागत किया. Manu Bhaker Meets Rahul Gandhi: मनु भाकर ने राहुल गांधी से मुलाकात की, कांग्रेस नेता ने उन्हें भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं के लिए दी शुभकामनाएं
सिंधिया ने मनु भाकर को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि वह देश के लिए प्रेरणा हैं. इस मुलाकात के दौरान, पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने सिंधिया के साथ अपने अनुभव भी साझा किए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली, देश की बेटी मनु भाकर से मिलकर उन्हें उनकी ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी."
उन्होंने आगे लिखा कि, "उनकी यह सफलता देश की भावी पीढ़ी, खासकर हमारी बेटियों को, खेल के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करने के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी. प्रत्येक भारतीय को आप पर गर्व है."
मालूम हो कि, मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीते हैं. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला एकल और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतिस्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं.