Mahela Jayawardene को रिप्लेस कर इस टीम के हेड कोच बनेंगे Stephen Fleming
इसके पहले साल 2019 में चर्चा थी कि फ्लेमिंग द हण्ड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स टीम को कोच करने वाले थे, लेकिन कोरोना आने के चलते क्वारंटीन नियमों के वजह से वे ऐसा करने से चुक गए थे. यह भी माना जा रहा है कि साउदर्न ब्रेव के साथ फ्लेमिंग का करार 2023 तक के लिए होगा. जिसका आधिकारिक घोषणा अगले सप्ताह तक हो सकती है.
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 ट्रॉफी जिताने वाले कोच न्यूज़ीलैंड के स्टार खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग अब इंग्लैंड की लीग द हण्ड्रेड में साउदर्न ब्रेव के भी कोच होंगे. ऐसा नहीं है की वे चेन्नई सुपर किंग्स के कोच की कुर्सी छोड़ने वाले है. अब वे इस टीम के हेड कोच के तौर पर फ्लेमिंग महेला जयवर्धने की जगह लेंगे. IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में व्यस्थता के चलते महेला ने साउदर्न ब्रेव का कोच पद छोड़ने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानें किसे मानते है तीसरे वनडे में जीत का असली हीरो
महेला जयवर्धने को मुंबई इंडियंस के ग्लोबल फ्रेंचाइजी के हेड कोच बनाया गया है. इतने बड़े जिम्मेदारी मिलने के बाद उनको साउदर्न ब्रेव के साथ बने रहना महेला के लिए काफ़ी कठिन हो रहा था. जिसके बाद उन्होंने यह एक और जिम्मेदारी के साथ वे उछित न्याय नहीं कर पा रहे थे. उनके छोड़ने के बाद खबर यह है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग इस ज़िम्मेदारी के लिए चुना गया है.
अगले सप्ताह तक फ्लेमिंग के नाम पर लग सकता है मुहर
इसके पहले साल 2019 में चर्चा थी कि फ्लेमिंग द हण्ड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स टीम को कोच करने वाले थे, लेकिन कोरोना आने के चलते क्वारंटीन नियमों के वजह से वे ऐसा करने से चुक गए थे. यह भी माना जा रहा है कि साउदर्न ब्रेव के साथ फ्लेमिंग का करार 2023 तक के लिए होगा. जिसका आधिकारिक घोषणा अगले सप्ताह तक हो सकती है.
साउदर्न ब्रेव के कोच की कुर्सी मिलने के बाद फ्लेमिंग के पास न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को रिटेन करने का बेहतरीन मौका होगा. जो इंटरनेशनल कमिटमेंट के चलते वे खिलाड़ी 2022 में नहीं खेल सके थे. जो अब 2023 में खेलते दिख सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम फिन एलन का है. उनके अलावा डेवन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमी जैसे खिलाड़ी भी ऐसी लिस्ट में होंगे.