FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से बाहर हो सकते हैं लियोनेल मेसी, फिट ना होने के कारण नहीं की प्रैक्टिस
लियोनेल मेसी फाइनल मुकाबले से पहले फिट नजर नहीं आ रहे हैं. उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से लियोनेल मेसी को दिक्कत महसूस हो रही थी. क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ही लियोनेल मेसी को दिक्कते आई थी, तब उन्होंने कहा था कि वे ठीक महसूस कर रहे हैं और हर तरह से तैयार हूं, वर्ल्ड कप में अपनी ओर से टीम की मदद करने की कोशिश करेंगे.
18 दिसंबर (रविवार) फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर हर किसी की नज़रें अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर होंगी. लेकिन उन के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही, फाइनल से पहले प्रैक्टिस सत्र में भाग नहीं लिया. यह भी पढ़ें: भारत में नहीं होगा वर्ल्ड कप 2023? ICC-BCCI के बीच इस मुद्दे पर फंसा पेंच
एक रिपोर्ट्स मुताबिक लियोनेल मेसी फाइनल मुकाबले से पहले फिट नजर नहीं आ रहे हैं. उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से लियोनेल मेसी को दिक्कत महसूस हो रही थी. क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ही लियोनेल मेसी को दिक्कते आई थी, तब उन्होंने कहा था कि वे ठीक महसूस कर रहे हैं और हर तरह से तैयार हूं, वर्ल्ड कप में अपनी ओर से टीम की मदद करने की कोशिश करेंगे.
इस वर्ल्ड कप में लियोनेल मेसी ने अभी तक 5 गोल किये हैं, वही अर्जेंटीना ने कुल 12 गोल किए हैं. और लियोनेल मेसी ने 3 गोल असिस्ट भी किए हैं. ऐसे में कप्तान लियोनेल मेसी अपनी टीम को फ्रंटफुट से लीड कर रहे हैं, यही कारण है कि फाइनल पर हर किसी की नज़रें उनपर ही टिकी होंगी.
मेस्सी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ये फाइनल
दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में से एक लियोनेल मेसी के पास अपनी टीम को चैम्पियन बनाने का एक बेहतरीन मौका है. ऐसे भी यह लियोनेल मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. साथ ही साथ अर्जेंटीना के लिए ये उनका आखिरी मैच भी हो सकता है.
दो बार वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना छठी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, साल 1978, 1986 में अर्जेंटीना वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी. उसके बाद से ट्रॉफी का इंतज़ार कर रही है. फ्रांस भी कोई कमजोर या उलटफेर करने वाली टीम नहीं है. वे भी 1998 और 2018 दो बार वर्ल्ड कप जीत चुके है, दोनों ही टीमें के पास अपना तीसरा खिताब जीतने का अच्छा मौका है.