अहमदाबाद, 26 नवंबर तेज गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद निकिन जोस की अर्धशतकीय पारी की मदद से कर्नाटक ने शनिवार को यहां कम स्कोर वाले मैच में झारखंड को पांच विकेट से शिकस्त देकर विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. तेज गेंदबाज रोनित मोरे, विद्वत कावेरप्पा और एम वेंकटेश के तीन-तीन विकेट लिए जिससे झारखंड की टीम 47.1 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई. यह भी पढ़ें: केरल को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचा जम्मू कश्मीर
लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन जोस के नाबाद 63 रन और रवि कुमार समर्थ के 53 रन की मदद से वह 40.5 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहा. कर्नाटक क्वार्टर फाइनल में सोमवार को पंजाब का सामना करेगा.
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी आधी टीम 40 रन के योग तक पवेलियन में पहुंच गई थी. इसके बाद कुमार कुशाग्र (74) और अनुकूल राय (57) ने छठे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. इनकी भागीदारी समाप्त होने के बाद झारखंड के निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पाए और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY