Ravindra Jadeja Lookalike in Saurashtra Team: जयदेव उनादकट ने शेयर की प्रेरक मांकड़ की तस्वीर, कहा 'जड्डू को टीम में पाकर खुशी हुई'

उनादकट और मांकड़ सौराष्ट्र टीम का हिस्सा है, जो ईरानी कप 2022 में शेष भारत (ROI) से आठ विकेट से हारी थी. जडेजा, जो वर्तमान में घुटने के ऑपरेशन के बाद टीम से बाहर चल रहे है.

सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टीम के साथी प्रेरक मांकड़ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जड्डू को टीम में पाकर खुशी हुई क्युकि वे रवींद्र जडेजा की तरह दिखते है. उनादकट द्वारा शेयर की गई फोटो में मांकड़ हेलमेट के पीछे काफी हद तक जडेजा जैसे नजर आ रहे हैं. उनादकट और मांकड़ सौराष्ट्र टीम का हिस्सा है, जो ईरानी कप 2022 में शेष भारत (ROI) से आठ विकेट से हारी थी. जडेजा, जो वर्तमान में घुटने के ऑपरेशन के बाद टीम से बाहर चल रहे है.

ट्वीट देखें:

Share Now

\