IPL Mini Auction 2023: आईपीएल की नीलामी में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी जिनपर सबकी रहेगी नजर, उनके लिए सभी टीमें लगा सकती है बड़ी बोली
IPL

IPL Mini Auction 2023: क्रिकेट का महापर्व आईपीएल 2023 के लिए कुछ ही महीने बचे हुए उससे पहले कुछ ही दिनों में मिनी ऑक्शन होना जो कोच्चि में 23 दिसंबर को होन है, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है. इस सूची में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल है. इसमें 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होंगी. केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, सैम क्रेन, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस जॉर्डन, कूल्टर-नाइल, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद,    फिल सॉल्ट, एडम मिल, जिमी नीशम रिले और रॉसो,रासी वैनडेर डूसेन जिनके लिए बड़ी बड़ी बोली लग सकती है.

ट्वीट देखें: