IPL 2023, RCB New Jersey: आईपीएल के आगमी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खचाखच भरे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी किया नई जर्सी, देखें Photo
RCB New Jersey

रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक लाइव इवेंट के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न के लिए अपनी जर्सी का अनावरण किया. 'आरसीबी अनबॉक्स' कहे जाने वाले इस कार्यक्रम में विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की दिग्गज जोड़ी के साथ प्रशंसकों की भीड़ देखी गई. यह भी पढ़ें: आईपीएल के 16वें सीजन के लिए केकेआर ने अपनी नई जर्सी का किया अनावरण, देखें वीडियो

आरसीबी ने अपने घरेलू स्थल पर एक टीम अभ्यास सत्र भी आयोजित किया जहां वे तीन साल में पहली बार खेलेंगे. आरसीबी के कुछ सितारों ने भारी तादाद में जमा हुए प्रशंसकों से भी बातचीत की.

बल्लेबाजी के दिग्गज गेल और डिविलियर्स को आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और समारोह के दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. बाद में, गायक सोनू निगम और जेसन डेरुलो ने प्रशंसकों के सामने प्रस्तुति दी.

आरसीबी अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत पांच बार के विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को घर में करेगी. फ्रेंचाइजी हालांकि  चोटों के कारण रजत पाटीदार और ऑस्ट्रेलियाई जोश हेजलवुड के बिना कम से कम सीजन के पहले भाग में होगी. हेज़लवुड अकिलीज़ टेंडोनाइटिस से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से एक भी मैच खेले बिना स्वदेश लौटना पड़ा था. दूसरी ओर, पाटीदार को एड़ी में चोट लगी है, जिसके लिए वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इलाज करा रहे हैं.

पिछले साल आरसीबी ने प्रतियोगिता के लीग चरण में चौथे स्थान पर रहकर लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी. दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स से हारने से पहले उन्होंने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी. तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद आरसीबी ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है.

आरसीबी की पूरी टीम: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल

ट्वीट देखें: