BCCI Announced Squad For 3rd 4th Test vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का घोषणा, इस खिलाड़ी का टीम में वापसी
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

रोहित शर्मा की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 78.4 ओवर में 263 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके थे. यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

दूसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को स्क्वॉड से रिलीज़ किया गया था, क्योंकि वह रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए गए थे. अब जयदेव उनादकट की टीम सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है, ऐसे में उन्हें फिर से टीम इंडिया के साथ जोड़ लिया गया है. जयदेव उनादकट आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को लेकर सस्पेंस बना हुआ था और मांग उठ रही थी कि उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप किया जाना चाहिए. हालांकि, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने केएल राहुल पर भरोसा जताया है और वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं. केएल राहुल लंबे वक्त से बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस टेस्ट सीरीज में भी उनका यही हाल है.

आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ट्वीट देखें: