टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 78.4 ओवर में 263 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके थे.
जवाब में पहली पारी में टीम इंडिया ने 83.3 ओवर में 262 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से आलराउंडर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31.1 ओवर में महज 113 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. टीम इंडिया को ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 1-4 मार्च तक इंदौर में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा.
India beat Australia by 6 wickets, gain a 2-0 series lead and have retained the Border-Gavaskar Trophyhttps://t.co/1mxOv6zwCq#INDvAUS #BGT2023 pic.twitter.com/kas311EoLM
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 19, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)