India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग का फैसला, भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह आए मोहम्मद सिराज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत यह सीरीज पहले ही गंवा चुका है. न्यूजीलैंड ने सीरीज में अब तक हुए दोनों टेस्ट मैच जीतने के साथ ही श्रंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है.

Jasprit Bumrah (Photo: X)

मुंबई, 1 नवंबर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत यह सीरीज पहले ही गंवा चुका है. न्यूजीलैंड ने सीरीज में अब तक हुए दोनों टेस्ट मैच जीतने के साथ ही श्रंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है.

हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बने रहने के लिए यह मैच भारत के नजरिए से महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए यह भी यह मैच न केवल इसी नजरिए से अहम है, बल्कि उनके पास भारत को उसके ही घर पर क्लीन स्वीप करने का दुर्लभ अवसर भी है. यह भी पढ़ें : USA vs SCO ICC CWC League 2023-27 Scorecard: स्कॉटलैंड ने अमेरिका 71 रनों से हराकर चटाया धूल, ब्रैंडन मैकमुलेन और जैक जार्विस रहे जीत के हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

अभी तक इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है. पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो सभी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया है. ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल ने उम्मीदें जगाई हैं लेकिन उनको अपने वरिष्ठ साथियों का सहयोग नहीं मिल सका है. ऐसे में तीसरे टेस्ट में रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. खासकर रोहित को अपनी बल्लेबाजी के लिए काफी ओलचनाएं झेलनी पड़ी हैं.

प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जसप्रीत बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं है. रोहित ने बताया है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है. मोहम्मद सिराज को बुमराह के स्थान पर लिया गया है. न्यूजीलैंड की टीम में भी दो महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. दूसरे टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से निर्णायक भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर साइड स्ट्रेन के कारण प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर एक और स्पिनर ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा मैट हेनरी फिट हो चुके हैं और उन्होंने टिम साउदी की जगह ली है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Share Now

\