Ind vs SL 2021: आज फिर श्रीलंका के शिकार करने उतरेगी शिखर की सेना, पिछले मैच में रौंदने के साथ बनाए थे ये रिकॉर्ड
भारत-श्रीलंका सीरीज (Photo Credits: Facebook)

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की और से इस मैच में कप्तान शिखर धवन 86 रन बनाकर नाबाद रहे. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी अपने पदार्पण मैच में अर्धशतक ठोंका और 59 रनों की पारी खेली. इस मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले दौर में टीम इंडिया का भविष्य सुनहरे हाथों में है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस मैच में श्रीलंका द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था.

शिखर बने चौथे सबसे तेज छह हजारी

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में इतिहास रच दिया. शिखर धवन एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट हाशिम आमला के नाम है. उन्होंने यह रिकॉर्ड वनडे की 123 पारियों में किया था. इसके बाद इस सूची में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने यह कारनामा 136 पारियों में किया था. इस सूची में केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं. कीवी कप्तान ने एकदिवसीय मैचों की 139वीं पारी में 6000 रन पूरे किए थे.

ईशान ने की उथप्पा के इस रिकॉर्ड की बराबरी

यह वनडे मैच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए भी खास रहा. उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करते हुए इस मैच में कीर्तिमान रच रॉबिन उथप्पा के रिकॉर्ड की बराबरी की. दरअसल भारत की तरफ से सबसे पहले वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था. उथप्पा ने 15 अप्रैल 2006 को इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में 86 रनों की पारी खेली थी.

वहीं ईशान किशन ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 14 मार्च 2021 को अहमाबाद में खेला था. इस मैच उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए थे. इसके बाद ईशान किशन ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए 42 गेदों पर 59 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान ईशान किशन ने कुल 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

धवन ने बनाये ये रिकॉर्ड

मैच में 95 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले धवन इस पारी के बाद वनडे मैचों में भारतीय कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने अजीत वाडेकर को पीछे छोड़ा. वाडेकर ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी. इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ही 110 रनों की पारी खेली थी. यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में इस खिलाड़ी दिया जा सकता है आराम

डेब्यू कप्तानी में जड़ा अर्धशतक

दूसरे रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो धवन वनडे कप्तानी में डेब्यू पर अर्धशतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इसी पारी के दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए है. धवन ने अब तक 34 टेस्ट में 2,315 रन, 143 वनडे में 6,063 रन और 65 T-20 मुकाबलों में 1,673 रन बनाए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि धवन के अलावा सिर्फ 4 और भारतीय बल्लेबाज ये कारनामा कर पाए है. इनमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा शामिल हैं. यह भी पढ़ें :

मैच का परिणाम

इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान दशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम के ओपनरों ने एक सधी हुई शुरुआत देते हुए भारत को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने के कारण टीम ने 262 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका की ओर से करुणारत्ने ने सर्वाधिक 43 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ (43), ईशान किशन (59), मनीष पांडेय (26) की पारियों के दम पर 36.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर यह मैच जीत लिया. इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन (86*) और सूर्यकुमार यादव (31*) पर नाबाद रहे. इस श्रृंखला का अगला आज 20 जुलाई को खेला जायेगा.