Ind vs Eng 2nd T20I: पहला मैच हारने के बाद 3 फास्ट बॉलर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
Ind vs Eng 2nd T20I (Photo credit: Facebook)

अहमदाबाद: इंडिया और इंग्लैंड (India vs ENgland) के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. पहले टी20 मैच में 8 विकेट से मिली हार के बाद अब भारतीय टीम वापसी करने के लिए मैदान में उतरेगी. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अपने प्लेइंग प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है.

पहले टी20 मैच में प्रमुख सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. अब दूसरे मुकाबले में रोहित वापसी कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामने नहीं कर पाए और उनके आगे घुटने टेक दिए. कप्तान विराट कोहली तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. Ind vs Eng 2nd T20 2021: दूसरे T20 मुकाबले में इन 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया.

दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रिय मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी. रविवार को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया तीन फास्ट बॉलर के साथ उतर सकती है.

इंग्लैंड की बात करें तो दुनिया की नंबर एक टी-20 की टीम है और इंग्लैंड अपनी पूरी तैयारी के साथ आई है. इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा है.बता दे कि दूसरा टी 20 मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा.

पिच रिपोर्ट:

अहमदाबाद की पिच पहले मैच की तरह ही रहने की उम्मीद है. पिच में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. पहली पारी में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के मददगार साबित हो सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

हेड तो हेड

कुल मैच: 15

भारत जीता: 7

इंग्लैंड जीता: 8

इंडिया:

शिखर धवन/रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी/टी नटराजन, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार

इंग्लैंड: 

जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड।