मेलबर्न, 30 दिसंबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट़्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें दिन चाय ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. भारत को इस मैच में जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला है.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में स्पष्ट तौर पर मैच को ड्रा करने के लिए डिफेंस पर भरोसा जताया. खासकर तब जब भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धैर्य दिखाते हुए धीमी लेकिन ठोस पारी खेली है. चाय ब्रेक तक जायसवाल 159 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे थे और उनका साथ देते हुए ऋषभ पंत 93 गेंदों पर 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. यह भी पढ़ें : Australia vs India 4th Test 2024 Day 5 Live Score Update: टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका, रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन
जायसवाल और पंत के बीच 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को अभी भी जीत के लिए 228 रन और चाहिए जबकि 38 ओवर फेंके जाने बाकी हैं. ऐसे में तीसरा सेशन दोनों टीमों के लिए सबसे अहम हो जाता है. इससे पहले हालांकि भारत के स्टार बल्लेबाज एक बार फिर से योगदान देने में विफल रहे जब कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए. केएल राहुल इस बार खाता भी नहीं खोल पाए. उनको मेजबान टीम के कप्तान ने ही आउट किया. वहीं, विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने.
उल्लेखनीय है कि यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है जहां भारत ने पर्थ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जीत हासिल की थी. सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में हुआ था लेकिन बारिश से प्रभावित यह मैच ड्रा के तौर पर ही समाप्त हुआ था. हालांकि इस मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारी था. अब चौथा मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है.
यह मुकाबला भारत के नजरिए से बेहद ही अहम है क्योंकि टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दांव पर लगी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फिलहाल एक ही टीम आधिकारिक तौर पर अपनी जगह बना पाई है. दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में मात देकर पहली बार लंदन के लॉर्ड्स में होने जा रहे फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है.