IND vs SL T20 Series 2023: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हार्दिक पंड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, रोहित शर्मा को लगेगा धक्का
हार्दिक पंड्या ( Photo Credit: Twitter)

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को नए साल पर तोहफा के रूप में कप्तानी दी जा सकती है जिस पर लगभग मुहर लग गई है. BCCI ने उनसे टी20 और वनडे टीम की कप्तानी को लेकर चर्चा भी की है. बतौर कप्तान आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था. उनके समर्थ्सना में कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी राय दे चुके है. बांग्लादेश से वापसी के बाद भारतीय टीम घरेलू सीजन में अगले 3 महीनों के लिए श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ बिजी हो जायेंगे. भारत जनवरी में 3 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करने वाली है. जिसके लिए बी हर्तीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें: कोच्चि में कल लगेगी खिलाड़ियों की बोली, जानें आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन से जुडे नियम, जिसका फ्रेंचाइजियों को रखना होगा ध्या

खबर तो यह भी है कि घरेलू सीजन में टी20 और वनडे सीरीज के लिए 2 अलग टीम के साथ भारत मैदान पर उतरेगी. जिसमे T20 टीम से कप्तान रोहित शर्मा और कोहली कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. फिर उन्हें वनडे और टेस्ट में वापसी करते देख सकते है.

T20 टीम में बदलाव की जरुरत क्यों पड़ी?

हम सभी जानते है कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाला है. जिसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई एक नई टीम तैयार करने पर विचार कर रही है. जिसकी शुरुआत घरेलू श्रृंखला से हो सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या को घरेलू शृंखलाओ में टी20 टीम की कमान सौपी जाएगी. और वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते रहेंगे. पंड्या ने अपने कप्तानी में आईपीएल में गुजरात को ट्रॉफी जीता कर अपना लोहा मनवा चुके है. और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत कर भी अपनी काबिलियत को साबित किया था. जिसके बाद सभी के द्वारा उनको कप्तान बनाये जाने की मांग बढ़ गयी थी.