महिला विश्व कप 2019 फाइनल: Google ने Doodle बनाकर किया सेलिब्रेट, अमेरिका और नीदरलैंड आमने- सामने

गूगल अपने डूडल में इस टूर्नामेंट के 8वें एडिशन के 25वें दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. फाइनल में अमेरिका-नीदरलैंड का आमना सामना होगा. इस महिला फुटबॉल विश्व कप में एक महीने तक 24 देशों की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.

महिला विश्व कप 2019 फाइनल Google Doodle (Photo Credits- Google)

Women’s World Cup 2019 Google Doodle: महिला विश्व कप 2019 का आज फाइनल मुकाबला है. इस खास मौके पर Google ने एक खास Doodle बनाया है. Google ने डूडल में आज 2019 महिला विश्व कप के फाइनल को दर्शाया है. गूगल अपने डूडल में इस टूर्नामेंट के 8वें एडिशन के 25वें दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. फाइनल में अमेरिका-नीदरलैंड का आमना सामना होगा. इस महिला फुटबॉल विश्व कप में एक महीने तक 24 देशों की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.

महिला विश्व कप 7 जून को शुरू हुआ था इसमें टूर्नामेंट के 8 एडिशन्स को दिखाया गया है. 7 जून को शुरू हुए इस टूर्नामेंट के आज फाइनल मुकाबले में अमेरिका और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने होंगी. इस बार का महिला फुटबॉल विश्व कप बेहद खास रहा है.

इस बार विश्व कप में चार नए देशों की टीमों ने विश्व कप में एंट्री की है. जिनमें चिली, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जमैका की टीम शामिल हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन फ्रांस में हुआ और आज का फाइनल मुकाबला फ्रांस के Park Olympique Lyonnais स्टेडियम में भारतीय समय के हिसाब से रात 8:30 बजे से होगा.

Share Now

\