UEFA Euro 2020: स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट हुए कोरोना पॉजिटिव, यूरो 2020 से बाहर होना लगभग तय
बास्क्वेट के ग्रुप ई के इस मैच के अलावा 19 जून को सेविले में ही पोलैंड के खिलाफ होने वाले स्पेन के दूसरे मैच से भी बाहर रहना तय है. स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने रविवार को बताया कि टीम के बाकी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. महासंघ ने बताया कि टेस्ट पॉजिटिव आने का खुलासा होने के बाद बास्क्वेट मैड्रिड में चल रहे टीम के अभ्यास शिविर से हट गए.
नई दिल्ली: यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (UEFA Euro 2020) शुरू होने से पहले ही स्पेन (Spain) को करारा झटका लगा है. स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट (Sergio Basquet) को कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट (Tournament) से बाहर हो सकते हैं. बास्क्वेट को 10 दिन तक अलग-थलग रहना होगा और उनका यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध है. स्पेन को यूरो 2020 में अपना पहला मैच 14 जून को स्वीडन (Sweden) के खिलाफ सेविले में खेला जाएगा. UEFA Euro 2020: यूरोप का फुटबॉल टूर्नामेंट 11 जून से होगा शुरू, जानिए पूरा कार्यक्रम
बास्क्वेट के ग्रुप ई के इस मैच के अलावा 19 जून को सेविले में ही पोलैंड के खिलाफ होने वाले स्पेन के दूसरे मैच से भी बाहर रहना तय है. स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने रविवार को बताया कि टीम के बाकी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. महासंघ ने बताया कि टेस्ट पॉजिटिव आने का खुलासा होने के बाद बास्क्वेट मैड्रिड में चल रहे टीम के अभ्यास शिविर से हट गए. बास्क्वेट को 10 दिन तक अलग थलग रहना होगा और उनका यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध है.
बता दें कि शुरुआत में यूईएफए ने 12 शहरों में यूरो 2020 का आयोजन कराने का फैसला लिया था. बाद में इसे घटाकर 11 शहर किया गया. इस बार लंदन, ग्लास्गो, कोपेनहेगन, सेविल, बुडापेस्ट, एम्सर्टडम, रोम, म्यूनिख, बाकू, बुखारेस्ट और सेंट पीटर्सबर्ग में मैच होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल लंदन के वेम्बले स्टेडियम में होगा.
इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें 51 मैच खेलेंगी. प्रत्येक टीम 26 जून से शुरू होने वाले नॉकआउट दौर से पहले ग्रुप चरणों में तीन गेम खेलेगी. यूईएफए यूरो 2020 फाइनल 11 जुलाई को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेला जाएगा. 1960 में शुरू हुए टूर्नामेंट का यह 16वां संस्करण है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 3300 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी.