क्रिस्टियानो रोनाल्डो का शानदार गोल, जुवेंटस ने जीता इटालियन सुपर कप
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Photo Credits: Twitter)

पुर्तगाल के करिश्माई फारवर्ड फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के शानदार गोल की बदौलत इटली के क्लब जुवेंटस ने बुधवार देर रात यहां एसी मिलान को 1-0 से हराकर सुपरकोप्पा का खिताब अपने नाम कर लिया है. रोनाल्डो का इस सीजन जुवेंटस के लिए यह 16वां गोल है. वह 2018-19 सीजन की शुरुआत से पहले समर ट्रांसफर विंडो में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से जुवेंटस में शामिल हुए थे.

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि, कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई. दूसरा हाफ जुवेंटस के नाम रहा. इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखते हुए मिलान के गोल पर कई अटैक किए.

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, 2020 टोक्‍यो ओलिंपिक क्वालीफाई करने का है सुनहरा मौका

मैच के 61वें मिनट में मिडफील्डर मिरालेम पेयानिक ने क्रॉस दिया जिस पर रोनाल्डो ने हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही. दूसरे हाफ में मिलान के मिडफील्डर फ्रैंक केसी को रेड कार्ड भी मिला जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.