बार्सिलोना का साथ नहीं छोड़ेंगे स्टार फुटबॉलर Lionel Messi, जानें क्या है वजह
विश्व के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने सबको चौकाते हुए बार्सिलोना फुटबॉल क्लब में ही बने रहने का फैसला लिया है. मेसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिलहाल बार्सिलोना क्लब नहीं छोड़ेगें. मेसी ने कहा कि वह अपना और बार्सिलोना के करार का विवाद कोर्ट नहीं ले जाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने क्लब में ही बने रहने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है.
मैड्रिड: विश्व के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने सबको चौकाते हुए बार्सिलोना फुटबॉल क्लब (Barcelona Football Club) में ही बने रहने का फैसला लिया है. मेसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिलहाल बार्सिलोना क्लब नहीं छोड़ेगें. मेसी ने कहा कि वह अपना और बार्सिलोना के करार का विवाद कोर्ट नहीं ले जाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने क्लब में ही बने रहने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है.
इससे पहले लियोनेल मेसी के पिता और एजेंट जॉर्ज मेसी (George Messi) ने स्पेनिश लीग (Spanish league) को एक पत्र लिखकर कहा था कि मेसी 700 मिलियन यूरो चुकाए बिना तुरंत बार्सिलोना छोड़ने के लिए आजाद हैं.
वहीं अपने इस महत्वपूर्ण फैसले के बावजूद लियोनेल मेसी ने क्लब के मैनेजमेंट पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा, 'बार्सिलोना क्लब का मैनेजमेंट बेहद ही खराब है. मैं उनसे बिलकुल भी खुश नहीं हूं और मैं इस क्लब को छोड़ना चाहता था, लेकिन मैं बार्सिलोना क्लब के खिलाफ कोर्ट में नहीं जाना चाहता क्योंकि मैं इस क्लब से प्यार करता हूं. इसलिए मैं यहां रुक रहा हूं.'