नई दिल्ली : भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक (Igor Štimac) ने थाईलैंड में इसी महीने होने वाले किंग्स कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार राष्ट्रीय जर्सी पहनेंगे. भारत को अपना पहला मैच पांच जून को कुराकाओ के साथ खेलना है. इस टूर्नामेंट के लिए स्टीमाक ने कुल 37 खिलाड़ियों को कैम्प में बुलाया था. दो मौकों पर छह-छह खिलाड़ियो को कैम्प से छुट्टी देने के बाद अंतत: इस क्रोएशियाई कोच ने अपनी पहली टीम चुन ली.
अंतिम रूप से भी टीम चुनने से पहले स्टीमाक ने एटीके के लिए खेलने वाले जाबी जस्टिन और बेंगलुरू एफसी के नीशू कुमार को कैम्प से छुट्टी दी. उल्लेखनीय है कि नीशू कुमार एएफसी एशियन कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. नए चेहरों में राहुल भेके, ब्रेंडन फर्नाडिस, रेनियर फर्नाडिस, माइकल सूसाइराज, अब्दुल सहल समद, यू-17 विश्व कप में खेलने वाली भारतीय टीम के कप्तान अमरजीत सिंह, और आदिल खान शामिल हैं.
शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कोच स्टीमाक के एप्रोच की तारीफ की थी और उदांता तथा समद को भविष्य के सितारे करार दिया था. छेत्री के मुताबिक इन दो खिलाड़ियों मे नैसर्गिक प्रतिभा है और अगर इन्होंने इसे पहचान लिया और उसके हिसाब से काम किया तो ये भारतीय फुटबाल की लम्बे समय तक सेवा करेंगे.
किंग्स कप में भारत को दो मैच खेलने हैं. पहला मैच पांच को होना है जबकि दूसरा मैच आठ जून को होगा. भारतीय टीम रविवार को थाईलैंड रवाना हो रही है.
टीम इस प्रकार है -
गोलकीपर -गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह डिफेंडर-प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झिंगन, आदिल खान, सुभाशीष बोस मिडफील्डर-उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, ब्रेंडन फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, रेनियर फर्नांडिस, प्रणाय हल्धर, सहल अब्दुल समद, अमरजीत सिंह, लालियानजुआला चांग्ते, माइकल सूसाइराज फारवर्ड-बलवंत सिंह, सुनील छेत्री, फरूख चौधरी और मानवीर सिंह.