इंग्लैंड: नेशन्स लीग को लेकर कप्तान हैरी केन ने दिया बयान, कहा- विश्व कप के प्रदर्शन से बड़ी होगी यह जीत
कप्तान हैरी केन (Photo Credit- Twitter)

लंदन:  इंग्लैंड (England) फुटबाल टीम के कप्तान हैरी केन (Harry Kane) का कहना है कि अगर उनकी टीम नेशन्स लीग का खिताब जीतने में कामयाब हो पाती है तो यह जीत पिछले साल हुए फीफा विश्व कप में उनके टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन से बड़ी होगी. इंग्लैंड की टीम जून में नेशन्स लीग के सेमीफाइनल में नीदरलैंड की टीम का सामना करेगी.

बीबीसी ने केन के हवाले से बताया, "इंग्लैंड की जर्सी में एक ट्रॉफी जीतने का मौका बार-बार नहीं मिलता. अगर हम ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो पाते हैं तो मेरी नजर में यह जीत 2018 में टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन से बड़ी होगी." इंग्लैंड ने आखिरी बार 1966 में विश्व कप का खिताब जीता था, जो अबतक की उसकी एकमात्र प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी है.

यह भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप 2018: इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया, फ्रांस से होगा भिड़ंत

केन ने कहा, "उम्मीद है कि हम खिताब जीत पाएंगे. जाहिर तौर पर 2018 मेरे लिए शानदार रहा, लेकिन टीम प्रमुख है और हम खिताब जीतना चहते हैं. हम प्रशंसकों को खुश और गौरवान्वित करना चाहते हैं." इंग्लैंड ने 2018 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.