Euro Cup 2020: स्विट्जरलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस को किया बाहर, 67 साल बाद क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन पर इस जीत ने स्विटरजलैंड टीम को जोश से भर दिया है. स्विटजरलैंड ने 5 में से 5 गोल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया. यूरो कप के इतिहास में इससे पहले उन्होंने कभी नहीं की थी. ये यूरोपियन चैंपियनशिप की बिसात पर स्विस फुटबॉल टीम की पहली नॉकआउट जीत है.
मुंबई: यूरो कप में बड़ा उलटफेर हुआ है. स्विटरजलैंड के यान समर ने फ्रांस के स्ट्राइकर किलयान एमबापे के स्पॉट किक को रोककर अपनी टीम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 की महत्वपूर्ण जीत दिलवाई. इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला स्पेन से होगा. यूरो कप 2020 के इस मैच में एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी स्कोर 3-3 से बराबर था. Euro Cup 2020: बेल्जियम का बड़ा उलटफेर, प्री-क्वार्टर-फाइनल में पिछली बार के चैंपियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर किया बाहर
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन पर इस जीत ने स्विटरजलैंड टीम को जोश से भर दिया है. स्विटजरलैंड ने 5 में से 4 गोल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया. ये यूरोपियन चैंपियनशिप की बिसात पर स्विस फुटबॉल टीम की पहली नॉकआउट जीत है.
स्विटजरलैंड का 1938 के बाद नॉकआउट स्टेज पर यह पहली जीत है. 1954 के बाद पहली बार उसने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है. तब वह वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा था जिसकी उसने मेजबानी की थी.
वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस के लिए करीम बेंजमा ने 2 मिनट में 2 गोल दागे. उन्होंने ये दोनों गोल 57वें और 59वें मिनट में गोल किया. अब फ्रांस 2-1 से मैच में आगे था. इसके बाद 75वें मिनट में पोग्बा ने तीसरा गोल भी कर दिया और फ्रांस 3-1 से आगे हो गई. मैच का रूख पलटते हुए स्विट्जरलैंड ने 81वें मिनट में सेफेरोविच ने मैच में अपना दूसरा गोल करते हुए फ्रांस की बढ़त को कम किया. इसके बाद खेल के आखिरी मिनट में गवरानोविच ने स्विट्जरलैंड के लिए तीसरा गोल किया और मैच ड्रा हो गया.
एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई नतीजा नहीं निकला. जिसके बाद खेल पेनाल्टी शूट आउट में पहुंचा, जिसमें स्विट्जरलैंड ने 5-4 से बाजी अपने नाम कर ली और वर्ल्ड चैंपियन टीम की घर वापसी का टिकट कटा दिया. क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड का मुकाबला अब स्पेन से शुक्रवार को होगा.