Euro Cup 2020: सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की के लिए दूसरे क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे चेक-डेनमार्क और युक्रेन-इंग्लैंड

बता दें कि इस बार छोटी टीमों ने यूरो कप में शानदार प्रदर्शन किया हैं. डेनमार्क, चेक और युक्रेन जैसी टीमों को मुश्किल से ही कभी बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट दौर तक आने का भी मौका मिलता है, लेकिन इस बार इन टीमों के पास न इस स्थिति को बदलने का मौका है.

UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

मुंबई: यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच चूका है. 11 जून को ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी और अब क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) की टक्कर हो रही है. शुक्रवार रात स्विट्जरलैंड (Switzerland)-स्पेन (Spain) और बेल्जियम (Belgium)-इटली (Italy) की भिड़ंत हुई, जिसमें सेमीफाइनल (Semi Final) की दो टीमें तय हो गईं. अब सिर्फ दो टीमों के लिए जगह बची है और इसके फैसले के लिए शनिवार रात दो और मुकाबले होंगे. पहली टक्कर चेक गणराज्य (Czech Republic) और डेनमार्क ( Denmark) के बीच होगी, जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड (England) और युक्रेन England) के बीच खेला जाएगा. Euro Cup 2020: जर्मनी को हराकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 56 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड

बता दें कि इस बार छोटी टीमों ने यूरो कप में शानदार प्रदर्शन किया हैं. डेनमार्क, चेक और युक्रेन जैसी टीमों को मुश्किल से ही कभी बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट दौर तक आने का भी मौका मिलता है, लेकिन इस बार इन टीमों के पास न इस स्थिति को बदलने का मौका है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के पास भी अपनी खोई हैसियत को वापस पाने का अवसर है, जो उसके लिए पिछले कई सालों की तुलना में ज्यादा आसान और संभव लग रहा है.

चेक गणराज्य बनाम डेनमार्क

किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि ये दोनों टीमें यहां तक पहुंचेंगी. चेक गणराज्य ने शानदार अटैकिंग खेल से टूर्नामेंट में अपनी चमक बिखेरी है. टीम की फॉरवर्ड लाइन ने कुछ अच्छे गोल दागे हैं. चेक रिपब्लिक 2004 के बाद पहली बार यूरो के सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रहा है और जिस तरह का खेल इस टीम ने दिखाया है, उसे देखते हुए वह इस कोशिश में सफल हो सकती है. डेनमार्क ने आखिरी ग्रुप मैच में रूस को 4-1 से हराकर ये टीम अंतिम-16 में पहुंची और नॉकआउट मैच में वेल्स को भी 4-0 से रौंद दिया. डेनमार्क ने 1992 में खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद कभी ये प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी. दोनों के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

युक्रेन बनाम इंग्लैंड

दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला युक्रेन और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें बहुत मजबूत हैं. पिछले 65 सालों से एक खिताब का इंतजार कर रही इंग्लिश टीम के लिए ये कई मायनों में ऐतिहासिक मौका है. इंग्लैंड टीम के पास कुछ अच्छे सुपरस्टार भी हैं. इंग्लैंड के लिए रहीम स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 3 गोल किए हैं. युक्रेन की टीम ने सबको चौंकाते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है. युक्रेन पहली बार यूरो के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है और पहली बार ही सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश भी करेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

\